UP पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से करें आवेदन, मिलेगी यह सैलरी

By: RajeshM Sat, 30 Dec 2023 5:23:21

UP पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से करें आवेदन, मिलेगी यह सैलरी

उत्तर प्रदेश में 60 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के बाद अब कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 930 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी। लास्ट डेट 28 जनवरी है। फीस जमा कराने और फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 30 जनवरी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद एप्लाई कर सकेंगे।

ये है वेकेंसी डिटेल

जारी सूचना के अनुसार इस वेकेंसी के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। कुल 930 पदों में से अनारक्षित के 381 और ईडब्लूएस के 91 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। अन्य पिछड़ा वर्ग में 249 और अनुसूचित जाति में 193 खाली पोस्ट भरी जाएंगी। अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद निर्धारित हैं। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के पहले या फिर किसी भी समय पर पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही किसी भी समय किसी भी स्तर पर यह भर्ती बिना कारण बताए निरस्त हो सकती है।

ये है आयु सीमा

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष होनी चाहिए और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए। हालांकि ओबीएस, एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु मानदंड में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों ने फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो। इसी के साथ DOEACC से 'ओ' लेवल कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट लिया हो या कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग और कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है। यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 में फीस भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि का प्रयोग करके किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

इस पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

मिलेगा इतना वेतन

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स 25500-81100 रुपए तक वेतन मिलेगा, इसमें पे बैंड-5200-20200, ग्रेड पे 2400 रुपए है।

ये भी पढ़े :

# ड्राई फ्रूट्स होते हैं हमारे सच्चे साथी, इनका हलवा स्वाद के साथ रखेगा सेहत का भी पूरा ध्यान #Recipe

# राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से किया आग्रह, इन विधायकों के पास आए फोन

# भारत को पाकिस्तान नहीं सौंपेगा हाफिज सईद, कहा ऐसी कोई संधि हमारे बीच नहीं

# 2 News : दिनों-दिन गिर रहा है ‘सालार’ व ‘डंकी’ की कमाई का आंकड़ा, ‘मुन्नाभाई’ के तीसरे पार्ट पर बोले हिरानी

# 2 News : करीना ने की रानी और तब्बू की जमकर तारीफ, स्विट्जरलैंड में एंजॉय कर रहीं वेकेशन, photos की शेयर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com